उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। यह मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश का है। पॉजिटिव पाया गया युवक महाराष्ट्र से लौटे ऋषिकेश लौटा था। वह होम क्वॉरेंटाइन में रह था और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उसे कोविड-19 पॉजिटिव पाया है। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 92 हो गई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 92 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 45,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है।