देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद कुछ पाबंदियां लगाई हैं। शादी में 100 लोग और सार्वाजनिक वाहनों में केवल 50 प्रतिशत लोगों को ही यात्रा करने दी जा रही है। हालांकि किराया पूर्व की भांति ही लिया जा रहा है और इससे ट्रांसपोर्टर्स नाराज हैं। उन्होंने संचालन को बंद करने की चेतावनी सरकार को दी है। ट्रांसपोर्टर्स की मांग के बाद परिवहन मुख्यालय ने दोगुना किराया लेने हेतु प्रस्ताव शासन के पास भेजा है और कहा जा रहा है कि मंगलवार को इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि कोरोना काल 2020 में बसों का संचालन राज्य में बंद कर दिया गया था। जून के आखिरी हफ्ते में संचालन शुरू किया गया था लेकिन केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही यात्रियों को सवार किया जा रहा था। वहीं यात्रियों से दोगुना किराया भी लिया जा रहा था ताकि रनिंग कोस्ट निकल पाए। इसके बाद सिंतबर को जब कोरोना वायरस के आंकड़े कंट्रोल में आए तो सरकार ने पूरी क्षमता के साथ यात्रियों को बसों में बैठाने की अनुमति दे दी थी। परिवहन मुख्यालय ने न्याय विभाग से पूछा है कि क्या जून जारी हुई एसओपी को दोबारा लागू किया जा सकता है।