Uttarakhand News

उत्तराखंड में एसएसबी के पांच और आइटीबीपी का एक जवान कोरोना संक्रमित


उत्तराखंड में एसएसबी के पांच और आइटीबीपी का एक जवान कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रफ्तार इतनी तेज है कि अगले 2-3 दिन में आंकड़ा 4 हजार के पार हो सकता है। चिंता का विषय रिकवरी रेट है,जो 80 प्रतिशत से गिरकर 77 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 3785 मामले आए हैं। जिनमें से अब तक 2948 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 754 मरीजों का उपचार चल रहा हैं। 33 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों का रुख कर चुके हैं। कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऊपर दिए गए आंकड़े बुधवार शाम को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के हैं। बुधवार को दो गर्भवती, एसएसबी के पांच ( पिथौरागढ़ जिला) और आइटीबीपी के एक जवान समेत 104 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आए थे।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और बाहर के राज्यों के लोग भी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। जनता के द्वारा सरकार के उस फैसले को गलत बताया जा रहा है जिसमें उसने बाहर के लोगों को राज्य में आने की अनुमति दी है। लोगों का मानना है कि हम पहले से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं। बाहर से लोग आएंगे और अगर उन्हें ये वायरस अपनी चपेट में लेता है तो स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए यह स्थिति सिर दर्द होगा। हमें सबसे पहले अपने राज्यों के लोगों को बचना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है। बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस रिपोर्ट के साथ राज्य में एंट्री ओपन कर दी है। सैलानियों को 72 घंटे पहले तक की रिपोर्ट पेश करनी होगी। अगर वो कोरोना नेगेटिव हैं तो वह घूम सकते हैं। रिपोर्ट ना होने पर सैलानियों को 7 दिन के लिए होटल बुक करना होगा और अपनी अवधि पूरी करने के बाद ही कही घूमने जा सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड सैलानियों के लिए पहली पसंद रहा है। पर्यटन से राज्य की अर्थव्यवस्था को जोर मिलता है लेकिन कोरोना काल ने सभी को पीछे कर दिया है और सरकार की कोशिश है कि धीरे-धीरे जिंदगी को पटरी पर लाया जाए।

To Top