Uttarakhand News

कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो उत्तराखंड सरकार ने DGP को लिखा पत्र और जारी किए निर्देश


देहरादून: उत्तराखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर इसे कहा जा रहा है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा शुक्रवार को कोविड-19 ने सभी राज्यों के सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए 11 राज्यों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के विषय पर बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस के मामलों को रोकने हेतु मास्क और सामाजिक दूरी के नियम को सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर चर्चा हुई।

इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी जनपद के निवासी/ पर्यटकों, सार्वजनिक स्थल व कार्य स्थल पर मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से कुछ देर पहले एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में प्रदेश के सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना वायरस के नियमों का पालन लोगों से कराए। कोरोना वायरस के नियमों को अगर कोई तोड़ता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी किया गया है।

Join-WhatsApp-Group

To Top