देहरादून: केदारनाथ में एक हेलाकॉप्टर के क्रेश होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हेलीपैड पर यूटीयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया। अच्छी बात ये है कि इस हादसे में कोई जान नुकसान नहीं पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान हुआ है। खबर के अनुसार घटना आज सुबह 11.23 बजे की है। हेलीकॉप्टर में उस वक्त पायलट समेत 6 यात्री मौजूद थे। रिकॉर्ड्स की मानें तो केदारनाथ आपदा के बाद हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की ये 7वीं घटना है। वहीं साल 2010 से अभी तक इस तरह के 9 हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस लिस्ट में एमआई-17 समेत सात हेलीकॉप्टर तो केदार घाटी में ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।
जून 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद रेस्क्यू के दौरान सेना के एमआई-17 समेत तीन हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए थे। हादसों में सेना के 20 अधिकारी/जवानों समेत 23 लोगों की मौत हो हुई थी। पिछले आठ वर्षों में केदारनाथ और आसपास के क्षेत्र में सात हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं। इन हादसों में हेलीकॉप्टर कंपनियों को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
#Uttarakhand: 6 passengers injured after UT Air helicopter crash lands during take-off at Kedarnath helipad, the rear part of the helicopter hit the ground; all 6 passengers are safe. pic.twitter.com/osrRGFQhtX
— ANI (@ANI) September 23, 2019
पिछले महीने 21 अगस्त 2019 को भी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक हेलीकॉप्टर मोल्डी गांव के पास तार से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार पायलट एवं इंजीनियर के साथ ही एक स्थानीय युवक की मौत हो गई। लगातार हो रहे हादसों ने सभी को चिंतित कर दिया है।
-
यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये
यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत