Nainital-Haldwani News

50 फीसदी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट,नैनीताल जिले में निजी लैब को जांच की अनुमति नहीं


उत्तराखंड में 50 फीसदी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, नैनीताल में निजी लैब को अनुमति नहीं

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। टेस्टिंग के रेट को बढ़ाने के लिए सरकारी व निजी हॉस्पिटल के अलावा लैब में भी सैंपल लिए जाएंगे। महाराष्ट्र व दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना वायरस टेस्ट (के लिए कीमतें तय कर दी है। पहले से अब आपकों को 50 प्रतिशत रुपए कम देने होंगे।

कोविड-19 RT-PCR टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब सिर्फ 2000 रुपए लेगी। इस में जीएसटी भी शामिल है। अगर प्राइवेट लैब खुद से सैंपल कलेक्ट करती है तो वह 2400 रुपए चार्ज करेगी, लेकिन अगर वह कोरोना सैंपल किसी प्राइवेट या पब्लिक हॉस्पिटल से लेती है तो वह किसी हाल में 2000 रुपए से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकती।

Join-WhatsApp-Group

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने इसके आदेश जारी किए। अभी तक राज्य में सरकारी और निजी लैब में कोरोना जांच के लिए 4500 रुपये प्रति सेम्पल की दर निर्धारित थी। सरकारी अस्पतालों में ये जांच निशुल्क थी, जबकि निजी लैब में मरीज को ही जांच का खर्च उठाना पड़ता है। केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यों को अपनी स्थिति के अनुसार जांच की दरें कम करने को कहा था। 

शुक्रवार को प्रदेश में 34 नए मामले आए, तो इससे ज्यादा 64 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं, अबतक 37 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 2725 मामले आए हैं, जिनमें 1822 यानि 66.86 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं और 848 एक्टिव केस हैं।

दो लैब निजी को नहीं मिली अनुमति

हल्द्वानी में कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए दो निजी लैब ने आवेदन किया था लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली है। डीएम सविन बंसल ने निजी लैब को अनुमति देने के लिए शासन को पत्र लिखकर कुछ बिंदुओं पर दिशा निर्देश देने को कहा था। इसके बाद प्रभावी सचिव डॉक्टर पंकज पांडे ने डीएम को बिंदुओं के आधार पर ही निजी लैब को जांच की अनुमति दी थी। डीएम ने बताया कि दोनों लैब मानकों पर घरा नहीं उतरी है। मानक पूरे होने पर ही अनुमति दी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि नैनीताल जिले में किसी भी निजी लैब में कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो रही है।

To Top