Uttarakhand News

उत्तराखंड का रिकवरी ग्राफ बोल रहा है-कोरोना वायरस से लड़ाई हम जरूर जीतेंगे


उत्तराखंड का रिकवरी ग्राफ यही बोल रहा है,कोरोना वायरस से लड़ाई हम जरूर जीतेंगे

देहरादून:उत्तराखंड में रात के मेडिकल बुलेटिन में तीन कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 1819 हो गई है। अभी मिले तीनों मरीज दूसरे राज्य से उत्तराखंड लौटे थे। तीनों केस देहरादून के हैं।  पूरे उत्तराखंड में 24 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 33 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इनमें अल्मोड़ा का एक मरीज , बागेश्वर के 11 , चंपावत के 6, देहरादून के 10 और नैनीताल के 5 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा अब प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 1111 हो गया है

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामले -1819


अल्मोड़ा 74, बागेश्वर में 40, चमोली में 44, चंपावत में 48, देहरादून में 475, हरिद्नार में 209,नैनीताल में 335, पौड़ी 62, पिथौरागढ़ 51, रुद्रप्रयाग 43, टिहरी 291, ऊधम सिंह नगर 114 और उत्तरकाशी में 33 मामले सामने आ चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group

भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई, वहीं 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई। कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में भारत सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में, रविवार सुबह तक देश में संक्रमण के कारण 311 लोगों की मौत हुई। हालांकि करीब 50 फीसदी संक्रमित लोग ठीक भी हुए।

To Top