उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले ने मंगलवार को भी 200 का आंकड़ा पार किया है। मेडिकल बुलेटिन की मानें तो राज्य में 259 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे अधिक 108 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 45 नैनीताल, 42 हरिद्वार, 33 देहरादून, 13 टिहरी गढ़वाल, दस अल्मोड़ा, पांच चंपावत और एक बागेश्वर से है। वहीं, 45 मरीज ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 6587 हो गई है, जिनमें से 3720 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 2759 मामले एक्टिव हैं, जबकि 70 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 56.47 प्रतिशतचल रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल आंकड़ों पर नजर
अल्मोड़ा 280, बागेश्वर 99, चमोली 85, चंपावत 101,देहरादून 1480, हरिद्वार 1289, नैनीताल 1024, पौड़ी 199, पिथौरागढ़ 108, रुद्रप्रयाग 70, टिहरी 511, ऊधम सिंह नगर 1163 और उत्तरकाशी में 178 मामले सामने आए हैं।