Nainital-Haldwani News

कोरोना वायरस रिकवरी के मामले में नैनीताल जिला नंबर वन, पूरी लिस्ट देखें


कोरोना वायरस रिकवरी के मामले में नैनीताल जिला नंबर वन, पूरी लिस्ट देखें

देहरादून: राज्य में गुरुवार को 93 नए मामले सामने आए हैं। रात 9 बजे जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 18 मामले सामने आए हैं। दोपहर में 49 मामले सामने आए थे, जिसमें चमोली में तीन, देहरादून में 29, हरिद्वार में 16, पौड़ी में एक, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में चार, उत्‍तरकाशी में एक और रुदप्रयाग में छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दून के पटेलनगर स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित 58 साल की महिला की मौत हो गई है। उत्तराखंड में मृतकों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है। हालांकि, इस उत्तराखंड में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 886 हो गई है। प्रदेश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 1655 पहुंच गया है जबकि 769 एक्टिव केस हैं। 

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 1655 मामले

अल्मोड़ा 74,बागेश्वर 40,चमोली 37,चंपावत48,देहरादून 432,हरिद्वार 170,नैनीताल 334,पौड़ी 53,पिथौरागढ़ 51,रुद्रप्रयाग 35,टिहरी 256,ऊधमसिंहनगर 99 और उत्तरकाशी में 26 मामले सामने आए हैं।

ठीक हुए मरीजों की संख्या-886

अल्मोड़ा 67 , बागेश्वर 18, चमोली 28, चंपावत 30, देहरादून 194, हरिद्नार 75, नैनीताल 216, पौड़ी 28, पिथौरागढ़ 27, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी 99, ऊधम सिंह नगर 79 और उत्तरकाशी में 22 मरीज ठीक हुए हैं।

To Top