देहरादूनः राज्य में दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला देहरादून से सामने आया है। जहां थाना सहसपुर में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पीड़िता ने पहले एसएसपी कार्यालय देहरादून में शिकायती पत्र सौंपा था। मामले मे सहसपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बता देंकि साल 2018 में एक कंपनी में काम करने आयी महिला की मुलाकात आशुतोष कुमार कटारिया निवासी ग्राम लकसंधा थाना कोतवाली नगर, जिला मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश से हुई। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। आरोप है कि आशुतोष ने महिला को पहले प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और फिर उससे शारीरिक संबंध बनाए। करीब एक साल तक आरोपित उससे दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद जब महिला ने आरोपित पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

मामले के बाद महिला ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ेंः हर कोई लेगा आशीर्वाद, मोबाइल पर होंगे चारधाम के दर्शन, live आरती दिखाएगा JIO
यह भी पढ़ेंः सावधान! 30 मार्च से पहले करा लें अपने वाहनों को चेक,वरना भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी पहुंचे सीएम रावत,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,दिखाए काले झंडे
यह भी पढ़ेंः झंड़ा ऊंचा रहे हमारा, बेटियों ने वर्ल्ड टी- 20 में विरोधियों को फिर चटाई धूल
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में चल रही इस बड़ी गड़बड़ी का रेनू अधिकारी ने किया भंडाफोड़
