Uttarakhand News

उत्तराखंड के IAS को स्पेन में सम्मान, एक चोटी को दिया डॉ. आशीष चौहान का नाम


उत्तराखंड के IAS को स्पेन में सम्मान, एक चोटी को दिया डॉ. आशीष चौहान का नाम

देहरादून: राज्य के IAS ऑफिसर को स्पेन में एक नागरिक ने सम्मान दिया है जो विश्व भर में चर्चा का विषय बन गया है। IAS ऑफिसर कोई और नहीं उत्तरकाशी के पूर्व डीएम डॉक्टर आशीष चौहान है। उत्तरकाशी से एक स्पैनिश नागरिक और पर्वतारोही अंटोनिओ अपने देश लौटे। उन्होंने डॉ. आशीष चौहान के नाम स्पेन की एक अनाम चोटी समर्पित कर डाली। अंटोनियो ने ना केवल डॉ. आशीष चौहान के काम की खुलकर तारीफ की बल्कि उनको अकल्पनीय इनाम भी दिया। इस चोटी पर सफल आरोहण कर अंटोनिओ ने इसकी जानकारी आईएएस आशीष और अपने सोशल पेज पर साझा की है। उसके बाद पूरे भारत में यह पोस्ट वायरल हो रहा है। जिन्हें डॉक्टर चौहान के बारे में पता है वह बधाई दे रहे हैं और जिन्हें नही पता है वो गूगल में इस आईपीएस के बारे में सर्च कर रहे हैं। उत्तराखंड के वासियों ने इसे गौरव करार दिया।

खबर की मानें तो डीएम उत्तरकाशी रहते हुए आईएएस डॉ आशीष चौहान के पास 2018 में एक विदेशी नागरिक अंटोनिओ आए थे। गंगोत्री घाटी में पर्वतारोहण को लेकर स्पेनिश नागरिक ने मदद मांगी। डॉ. आशीष ने बतौर डीएम जो नियम में था, उनकी मदद की। विदेशी होने के चलते स्पेनिश नागरिक को पहाड़ की भौगोलिक और व्यवहारिक जानकारी दी। डीएम की कार्यशैली ने अंटोनिओ को अपना मुरीद बना दिया। डीएम ने उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया और किसी मदद के लिए संपर्क करने को कहा।

Join-WhatsApp-Group

अंटोनियो जब अपने घर लौटे तो उन्होंने डीएम चौहान को सम्मान देने का प्लान बनाया। अंटोनिओ ने मीडिया को बताया कि उनके मन में डीएम डॉ आशीष चौहान को उनकी सहायता के एवज में इनाम देने की बात आई। इस पर वह स्पेन की एक अनाम चोटी पर आरोहण को निकल पड़े। चोटी पर सफल आरोहण करने के बाद उन्होंने तय किया कि इसका नाम आईएएस डॉ आशीष चौहान के नाम रखा जाए।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान, क्रिकेट जगत में शोक

इसकी जानकारी अंटोनिओ ने अपने सोशल पेज पर और फोन करके आशीष चौहान को दी। स्पेनिश नागरिक अंटोनिओ ने स्पेन की अनाम चोटी पर आरोहण की फ़ोटो और जानकारी सोशल साइट पर साझा की है। इसकी जानकारी मीडिया को भी दी गई। साथ ही डॉ. आशीष चौहान को सूचना दी गई की स्पेन के एक वर्जिन शिखर का नाम मजिस्ट्रेट पॉइंट (टॉप) तथा उस ट्रेक का नाम ‘वाया आशीष’ रख दिया गया है। भविष्य में स्पेन के पर्वतारोहण के रिकॉर्ड में इसका नाम मजिस्ट्रेट पॉइंट और वाया आशीष ही दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: चीनी सेना के साथ झड़प के दौरान घायल हुआ उत्तराखंड का जवान शहीद

To Top