Uttarakhand News

CM का आदेश, Curfew के बीच होगी NDA परीक्षा, छात्रों के लिए चलेंगे वाहन

देहरादून: राजधानी में वीकेंड Curfew घोषित कर दिया गया है। वहीं अन्य 12 जिलों में रविवार को Curfew रहेगा। कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने ये आदेश जारी किया है। शनिवार को उत्तराखंड में 2757 कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। वहीं 37 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने रात्रि Curfew के वक्त में बदलाव किया है। 10.30 की बजाए अब रात्रि Curfew रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में लागू रहेगा।

इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी, देहरादून को अहम निर्देश दिए हैं। Curfew के बीच परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को राहत मिली है। सीएम रावत ने कहा है कि 18 अप्रैल को होने वाली एनडीए परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केन्द्र जाने की अनुमति दी जाए। रविवार के Curfew के कारण एनडीए परीक्षा का कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

To Top