Uttarakhand News

यात्री कृपया ध्यान दें, देहरादून से आज तीन और ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए


देहरादूनः भारतीय रेल की वैसे ही हालात बहुत खराब है। त्योहारों के समय तो ट्रेनों की और भी ज्यादा हालत खराब हो जाती है। कभी ट्रेनें केंंसल हो जाती है तो कभी घंटो तक लेट होती है। वहीं एक बार फिर दिवाली से पहले जिस समय रेल में सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ठीक उसी समय ट्रेनें केंसल होने की वजह से यात्रियों को सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें हरिद्वार-लक्सर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन पहले से ही रद्द हो गई है। वहीं आज गुरुवार से तीन और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें लाहौरी, बांद्रा और उज्जैनी एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं हावड़ा एक्सप्रेस बरेली से लौट जाएगी। वहीं दून-नैनी एक्सप्रेस (12091), देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12018), देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस (14114) कैंसिल की गई हैं। देहरादून-सहारनपुर डीएलएस पैसेंजर (54341), देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस (14631), देहरादून-बांद्रा (महाराष्ट्र) बांद्रा एक्सप्रेस (19020), उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) पहले से रद्द चल रही हैं। वहीं पश्चिम बंगाल जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस (13009) बरेली तक आकर वहां से 13010 बनकर लौट जाएगी।

ये ट्रेनें चलेंगीः गुरुवार को काठगोदाम एक्सप्रेस (14120), नंदा देवी एक्सप्रेस (12206), देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस (14266), मसूरी एक्सप्रेस (14042) देहरादून से चलेंगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड ब्रेकिंगः ट्रक से टकराई स्कूटी, दो युवकों की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः कम नंबर आने पर पिता ने डांटा, तो बेटे ने की खुदकुशी

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः पुलिस का नशे पर प्रहार, अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

To Top