हल्द्वानी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड के चार जिलों में बीते हफ्ते लॉकडाउन लगाया गया था। माना जा रहा है कि एक बार यह व्यवस्था शनिवार और रविवार को लागू होगी। खबरों की मानें तो 4 में से तीन जिले नैनीताल , हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में लॉकडाउन रहेगा लेकिन देहरादून को लेकर स्थिति साफ नहीं है। चारों जिलों के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी। गुरुवार को चार में से तीन जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में जिलाधिकारी की ओर से इस बार भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का फैसला ले लिया गया। जबकि देहरादून जिले में गुरुवार रात तक जिला प्रशासन की ओर से स्थिति साफ नहीं हो पाई थी।
बता दें कि बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते हफ्ते सीएम के निर्देश पर इन चारों जिलों में लॉकडाउन रखा गया था। उस वक्त यह व्यवस्था केवल एक हफ्ते के लिए लागू की गई थी। कहा गया था कि अगले हफ्ते की स्थिति समीक्षा करने के बाद साफ होगी। जिसके बाद इस हफ्ते इन चारों जिलों में लॉकडाउन को लेकर शासन ने जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मौत का आंकड़ा 60 हो गया है। इसके अलावा रिकवरी ग्राफ 65 प्रतिशत से नीचे आ गया है। देहरादून और हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1-1 हजार के पार चला गया है। अब तक राज्य में कुल 172 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं जो पूरी तरह से सील हो रखे हैं। जिनमें से सबसे अधिक हरिद्वार(138) में हैं। देहरादून में 10 और यूएसनगर में 22 कंटेन्मेंट जोन हैं।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस-5445-एक्टिव केस-1948
अल्मोड़ा में 227 मामले, बागेश्वर में 95, चमोली में 82, चंपावत में 76, देहरादून में 1289, हरिद्वार में 1013, नैनीताल में 819, पौड़ी में 190, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 67, टिहरी में 492, ऊधम सिंह नगर में 861 और उत्तरकाशी में 149 से सामने आए हैं।