देहरादूनः मशरूम की सब्जी सभी को स्वादिष्ट लगती है। लेकिन अगर मशरूम खाने से आपको अपनी जांन गवानी पड़े तो। जी हां ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखंड के Tehri सामने आया है। दहां जंगली मशरूम की सब्जी खाने से बीमार चल रही अनीता देवी और उसकी बेटी शिवानी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अगस्त को मृतका अनीता देवी के चार वर्षीय बेटा अभिराज की भी देहरादून में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मशरूम खाने से बीमार हुए परिवार के दो अन्य सदस्य जिंदगी की लड़ाई लड़ रहें हैं।
बता दें कि Tehri के थौलधार ब्लॉक के ग्राम गैर (नगुण) निवासी एक परिवार के पांच सदस्य ने 30 अगस्त की रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। इसके बाद पूरा परिवार बीमार हो गए था। अगले दिन परिवार के मुखिया शिवदास (65) और उनकी पत्नी छटांगी देवी (64), बेटे सुमन लाल की पत्नी अनीता (31), बेटी शिवानी (13) और बेटे अभिराज (4) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ में इलाज के लिए गए और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। घर आने के बाद रात को अभिराज की तबीयत बिगड गई थी। इसके बाद परिवारवालें उसे इलाज के लिए देहरादून ले गए थे। एक अगस्त को देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अभिराज ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद अनीता देवी, शिवानी सहित शिवदास और छटांगी देवी की तबीयत बिगड़ गई और उनको देहरादून इलाज के लिए भेज दिया गया।
इलाद के दौरान सोमवार को देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में सुबह अनीता देवी और उसकी बेटी शिवानी ने भी दम तोड़ दिया है। वहीं, शिवदास और उनकी पत्नी छटांगी देवी आईसीयू में भर्ती हैं। मां-बेटी की मौत के बाद पूरे रिश्तेदारों और पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
photo source-amar ujala