Uttarakhand News

उत्तराखंड में बिजली ने मचाया कहर, खेत में काम कर रही चाची-भतीजी की हुई मौत


नैनीतालः उत्तराखंड में पहले बादलों ने अपना कहर ढाया और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। औऱ अब बिजली गिरने के वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा अल्मोड़ा से सामने आया है। जहां तहसील अल्मोड़ा के अंतर्गत चौना गांव के पास खेत में काम कर रहीं दो चाची-भतीजी की बिजली गिरने से मौत हो गई।

बता दें कि गुरुवार शाम को चौना गांव निवासी 45 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी नारायण राम और 21 वर्षीय सपना पुत्री हरीश राम खेतों में काम कर रही थी। शाम करीब साढ़े चार बजे मौसम खराब हो गय। और तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के किनारे खड़ी हो गईं। तभी अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई। और दोनों हादसे का शिकार हो गईं।

हादसे के बाद जब देर तक वह दोनों घर नही लौटीं तो उनकी तलाश में लोग खेतों में पहुंचे। इसके बाद आनन-फानन में दोनों को 108 वाहन के जरिये बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी का कहना है कि दोनों महिलाएं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः रातों-रात सोशल मीडिया की स्टार बनी हरिद्वार की युवती, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम का हुआ ऐलान, हल्द्वानी के इन दो खिलाड़ियों ने बनाई जगह

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः घर के बाहर खड़ी किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः स्कूल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ई रिक्शे में ले गए शव

To Top