Nainital-Haldwani News

लॉकडाउन के बीच पुलिस ने पकड़ी लाखों की स्मैक, हल्द्वानी के दो युवक गिरफ्तार


Haldwani: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ( lockdown) लगा हुआ है लेकिन शहर में नशे की वस्तु की तस्करी का खेल खत्म रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। पुलिस टीम हर पोस्ट पर तैनात है लेकिन कैसे तस्कर अपना खेल जारी रख रहे हैं ये समझ से परे है। मंगलवार को पुलिस ( police) ने दो युवकों को 47 ग्राम स्मैक ( smake) के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 4 लाख 70 हजार आंकी जा रही है।

मामले के सामने आने के बाद हैरानी इस बात ये हुई है कि दोनों युवक कर्फ्यूग्रस्त वनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज किए हैं। दोनों को दो किमी चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के बीच पुलिस को तस्करी ( नशे की वस्तु) की मूमेंट को लेकर लगातार जानकारी मिल रही है। पुलिस कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा तो कर रही है, इसके अलावा उसने जिले में नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया हुआ है।

मंगलवार को लालकुआं पुलिस ने चैकिंग के दौरान हल्द्वानी के इंदिरानगर निवासी फरियाद पुत्र अहमद हुसैन और दिलदार हुसैन पुत्र कबूल अहमद स्कूटी संख्या यूके04यू – 7959 से किच्छा की ओर से आते हुए रोका। उनके दोनों के पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत चार लाख 70 हजार आंकी जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बनभूलपुरा में इन दिनों कर्फ्यू लगा हुआ है और यहां से किसी का भी बाहर निकलना कठिन ऐसे में यहां के दो लड़के बाहर निकल कर स्मैक का कारोबार कैसे चला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है

To Top