
देहरादूनः उत्तराखंड के लोगों की तकलीफें कम होने का नाम नही ले रही है। केंद्र सरकार ने प्रदानमंत्री उज्जवला योजना यानी (पीएमयूवाई) के तहत दिए जाने वाले तीन फ्री रसोई गैस सिलिंडर व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव किया है। लॉकडाउन के दौरान घोषणा की गई थी कि इस योजना के तहत 1 अप्रैल से 30 जून के बीच तीन फ्री गैस सिलिंडर दिए जाएंगे। लेकिन अब तीसरे रसोई गैस सिलिंडर का भुगतान उपभोक्ता को पहले खुद से करना होगा।
बता दें कि इस योजना के तहत सिलिंडर खरीदने के लिए एडवांस में उपभोक्ताओं के खाते में धनराशि डाली जा रही थी। लेकिन अब तीसरे रसोई गैस सिलिंडर का भुगतान उपभोक्ता को पहले खुद करना होगा। बाद में राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यानी तीसरे रसोई गैस सिलिंडर के लिए राशि एडवांस में नहीं मिलेगी।

उत्तराखंड में योजना के दो लाख से भी अधिक लाभार्थी हैं। इनमें से करीब डेढ़ लाख लोग योजना के तहत सिलिंडर खरीदे चुके हैं। आईओसी के सेल्स मैनेजर सुधीर कश्यप का कहना है कि अब धनराशि तब ही खाते में डाली जाएगी। जब लाभार्थी गैस सिलिंडर खरीदेगा। इसके तहत तेल कंपनी एलपीजी डिस्ट्र्ब्यिूटर के कंफर्मेशन का इंतजार करेगी। इसका मतलब जैसे ही संबंधित एलपीजी वितरक तेल कंपनी को सूचना देगा और यह डाटा तेल कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट होगा। इसके बाद ही संबंधित खाताधारक के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी माया बिष्ट बनी दिल्ली MCD साउथ जोन की डिप्टी चेयरमैन
यह भी पढ़ेंः पहाड़ की तृप्ति ने बॉलीवुड के बाद Netflix में मचा दी खलबली,फिल्म हुई रिलीज
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी: सौरभ रावत की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज
यह भी पढ़ेंः मसूरी के ‘मौण मेले’ पर कोरोना का साया,1866 से होता आ रहा है मेले का आयोजन
