देहरादून: पहले कोरोना की मार और अब महंगाई। प्रदेशवासियों को अब बिजली महंगी दरों पर ही मिलेगी। सोमवार को नई दरें जारी कर दी गई हैं। जो कि एक अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अनुसार बीपीएल और 100 यूनिट तक खर्च करने वालों को छोड़कर बाकी सभी उपभोक्ताओं के लिए रेट में बदलाव किए गए हैं। इनके लिए फिक्स चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। हालांकि छूट का भी प्रावधान किया गया है मगर उसकी कुछ शर्तें हैं।
सोमवार को नियामक आयोग कार्यालय द्वारा बताया गया कि कुल मिलाकर 3.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोत्तरी पांच लाख बीपीएल उपभोक्ताओं, हिमाच्छादित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं, 100 यूनिट प्रति माह तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी उपभोक्ताओं के लिए की गई है।
इसके अलावा खास बात यह है कि अगर आप बिजली बिल को दस दिन के अंदर ऑनलाइन भरते हैं तो पूरे बिल में 1.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी जबकि कैश भुगतान करने पर 0.75 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए
यूनिट श्रेणी – पहले/रुपये प्रति यूनिट – अब/रुपये प्रति यूनिट – पहले/फिक्स चार्ज – अब/फिक्स चार्ज
0-100 यूनिट – 2.80 रुपये – 2.80 रुपये – 60 रुपये – 60 रुपये
101-200 यूनिट – 3.75 रुपये – 4.00 रुपये – 95 रुपये – 120 रुपये
201-400 यूनिट – 5.15 रुपये – 5.50 रुपये – 165 रुपये – 200 रुपये
400 यूनिट से ऊपर – 5.90 रुपये- 6.25 रुपये – 260 रुपये – 300 रुपये
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आए
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए रिकॉर्ड फैसले, जुर्माने को फिर बढ़ाया गया
सरकारी शिक्षण संस्थान, अस्पताल
यूनिट श्रेणी- पहले/रुपये प्रति यूनिट – अब/रुपये प्रति यूनिट
25 किलोवाट तक- 4.60 रुपये- 4.65 रुपये
25 किलोवाट से ऊपर – 4.35 रुपये- 4.40 रुपये
अन्य अघरेलू उपभोक्ता
चार किलोवाट, 50 यूनिट प्रतिमाह- 4.70 रुपये- 4.70 रुपये
25 किलोवाट तक- 5.75 रुपये – 5.80 रुपये
25 किलोवाट से ऊपर – 5.60 रुपये- 5.80 रुपये
सिंगल प्वाइंट सप्लाई 75 किलोवाट – 5.65 रुपये – 5.75 रुपये
यह भी पढ़ें: कोरोना को हराएगा उत्तराखंड,एक बार फिर 1500 से ज्यादा लोगों ने जीती जंग
यह भी पढ़ें: US NAGAR: डीएम ने घोषित किया एक हफ्ते का Curfew,24 घंटे खुल सकती हैं ये दुकानें
बता दें कि आयोग ने प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए भी बिजली दरों को 2.03 से बढ़ाकर 2.08 रुपये प्रति यूनिट कर दिया है। हालांकि कृषि सिंचाई से जुड़े ट्यूबवेल के लिए अब भी पहले की ही तरह 2.25 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। इसके अलावा एलटी उद्योगों में 25 किलोवाट तक का कनेक्शन है तो रेट पुराने (प्रति यूनिट 4.60 रुपये) ही चलेंगे मगर इससे ऊपर के रेटों को प्रति यूनिट 4.25 से बढ़ाकर 4.30 रुपये किया गया है।
सोमवार को नियामक आयोग कार्यालय में आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सदस्य विधि डीपी गैरोला, सदस्य तकनीकी एमके जैन, सचिव नीरज सती, निदेशक वित्त एवं टैरिफ दीपक पांडेय, निदेशक तकनीकी प्रभात डिमरी ने यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल और एसएलडीसी के वित्तीय वर्ष 2021-22 टैरिफ की उक्त जानकारी जारी की।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के पक्ष में कैबिनेट मंत्री, कैबिनेट बैठक पर पूरे उत्तराखंड की नजर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को सात नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली, CM ने कहा नहीं होगी कोई कमी