Uttarakhand News

उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम का जवाब नही,खेल के मैदान पर रच रही हैं नए कीर्तिमान


हल्द्वानीः यूं तो क्रिकेट के मैदान में अकसर पुरुष खिलाड़ियों के खेल को ज्यादा प्रोत्साहित किया जाता है। लोग समझते हैं कि पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल से पूरे भारत और राज्य का नाम रोशन करते हैं। लेकिन अब ये परंपरा धीर-धीरे टूट रही है। क्योंकि उत्तराखंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से पूरे राज्य और देश का नाम रोशन कर दिखाया है। जो लोग कहते हैं क्रिकेट सिर्फ पुरुषों का खेल है उन सभी आलोचकों को अपने खेल के जरिए करारा जवाब दिया है। महिला क्रिकेटर्स इस समय अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रही हैं। उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम यानी वूमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी ने लगातार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।

बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने छठी जीत दर्ज की। उत्तराखंड की टीम का मुकाबला गुजरात की महिला टीम से था, और मैच में जीत उत्तराखंड की हुई। उत्तराखंड की टीम ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। निशा मिश्रा और नीलम की जबरदस्त गेंदबाजी ने गुजरात के मनोबल को चकनाचूर कर दिया। राजकोट के सनोसार क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की। उत्तराखंड की गेंदबाज निशा मिश्रा और नीलम ने पहले ही ओवर से विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके चलते गुजरात की पूरी टीम 47 ओवर में 104 रनों पर आउट हो गई। निशा मिश्रा और नीलम ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। नंदनी कश्यप सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शगुन के साथ ज्योति गिरि क्रीज ने मैच में वापसी कर विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए। शगुन ने 54 और ज्योति ने 36 रनों की पारी खेलकर मैच को अपने नाम किया। उत्तराखंड की इस जीत के बाद फैंस काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ेंः मंदिर के बाहर से ही हाथ जोड़कर निकल रही थी लड़की,वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पहुंचे जोंटी रूट्स, मां गंगा से लिया आशीर्वाद, विश्व को बताई चमत्कारी बातें

यह भी पढ़ेंः महत्वपूर्ण जानकारीःहल्द्वानी में कोरोनावायरस की जांच के लिए मरीज का सैंपल लिया

To Top