Uttarakhand News

उत्तराखंड: मंदिर परिसर में मिला युवती का शव,मचा हड़कंप

Ad

देहरादूनः हरिद्वार से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। जहां भारत माता मंदिर परिसर में सोमवार शाम एक युवती का शव मिला। युवती के शरीर के कई हिस्सों पर बंदरों ने काटा हुआ है। माना जा रहा है कि बंदरों के हमले से दहशत में आने से युवती की मौत हुई होगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी।

बता दें कि सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे भारत माता मंदिर परिसर में एक युवती के चीखने की आवाज सुनकर कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे। देखा कि एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। और मौके पर भारी संख्या में बंदर भी मौजूद थे। जब तक मंदिर के कर्मचारी उसे उपचार के लिए ले जा पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी और सप्तऋषि चौकी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला मौके पर पहुंचे। 20 वर्षीय युवती के शरीर के कई हिस्सों पर बंदरों ने काटा हुआ था। उसके एक हाथ पर ओम गुदा हुआ है।

ps-amar ujala

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top