Uttarakhand News

इस वार्ड में टॉस के बाद हुआ प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला, जानें…


हल्द्वानी: निकाय चुनाव को लेकर राज्य में हलचल जोरों से है। सुबह से लेकर रात होने को आई है लेकिन पूरा राज्य में चुनाव नतीजे हर किसी के जुबान पर है। अधिकतर जगह पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है।

राज्य में 1064 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें से 671 सीटों के नतीजे सामने आए है और 392 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जिससे देखर लग रहा है कि जनता ने पार्टी विशेष की भावना को पीछे छोड़ते हुए उम्मीदवार पर रूचि दिखाई है। उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए देवप्रयाग में हो रही मतगणना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है।

Join-WhatsApp-Group

यहां वार्ड दो में टॉस करने के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला हुआ।खबर के अनुसार वार्ड 2 में मतगणना पूरी होने के बाद सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी और संगीता देवी ने बराबर मत प्राप्त हुए। दोनों को 148 वोट प्राप्त हुए। जिसके बाद दोनों के बीच टॉस कराया गया।टॉस में संगीता देवी को जीत मिली।

बता दें कि 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ था।7 नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषदों और 38 नगर पंचायतों में चुनाव कराए गए हैं। 1148 पदों के लिए 4978 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आज देर शाम तक आने की उम्मीद है।

To Top