Uttarakhand News

उत्तराखण्ड निकाय चुनाव नतीजे: पहले पिता जीते फिर मां, अब बेटे ने संभाली परिवार की राजनीतिक विरासत

हल्द्वानी: मंगलवार को पूरा राज्य निकाय चुनाव के नतीजों में अपनी नजर बनाए हुए है। सुबह से ही पूरे राज्य में नतीजे की हलचल है। हरिद्वार में एक दिलचस्प नतीजा सामने आया है। जबां माता-पिता के बाद बेटे ने विजय कदम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की है। बचपन से अपने माता-पिता को देखकर राजनीति में करियर बनाने की राह पर चले रहे भाजपा अनिरूद्ध भाटी ने पार्षद चुनाव में जीत दर्ज की है।
भाजपा के विजयी पार्षद अनिरुद्ध भाटी
अनिरूद्ध भाटी हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर तीन से पार्षद बनें हैं। बता दें कि भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद के माता-पिता भी भाजपा से ही जुड़े रहे और दोनों ने निकाय चुनाव लड़ा। जिसमें वह विजयी रहे। अनिरुद्ध भाटी के पिता स्व. दुर्गा शंकर भाटी ने 1989 में हरिद्वार (यूपी) से नगर पालिका सभासद का चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा वोट पाने में सफल हुए । उसके बाद साल 1989 से 2002 तक लगातार विजयी रहे। वह काफी लोकप्रिय थे। साल 2016 में उनका निधन हो गया।
वहीं साल 2002 में अनिरुद्ध भाटी की मां माया भाटी ने चुनाव लड़ा और उन्होंने भी जीत दर्ज की। वह 2002 ये 2007 तक सभासद के पद पर रहीं। और अब 2018 के निकाय चुनाव में उनके पुत्र अनिरूद्ध भाटी ने पार्षद के पद पर जीत हासिल की है। बता दें कि साल 2011 में हरिद्वार को नगर निगम का दर्जा मिला था।
To Top