Uttarakhand News

उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: मां का अंतिम संस्कार करने के बाद वोट देने पहुंचा ये शख्स

हल्द्वानी: रविवार को पूरे राज्य में निकाय चुनाव को लेकर मतदान किया गया। लोगों ने अपनी प्रतिनिधि को चुनने के लिए उत्साह के साथ मतदान किया। उत्तराखण्ड मतदान करने के लिए कोई दूसरे राज्य से पहुंचा तो कोई सात समुंदर पार  से मतदान करने के लिए पहुंचा। इसके अलावा कई दुल्हन और दुल्हों ने भी शादी समारोह से पहले अपने मत का प्रयोग किया। चंपावत से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने लोकतंत्र की मिसाल पेश की है। एक मतदाता अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के बाद मतदान करने पहुंचे।

चंपावत पालिका के मल्ली मांदली वार्ड के भैरव दत्त पांडेय (57) ने जो किया उसकी पूरे राज्य में तारीफ हो रही है। उन्होंने दिखाया कि लोकतंत्र की देश की दिशा को बदलने में कामयाब होगा और जनता को उसमें सहयोग देना होगा। इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पांडेय ने बताया कि भैरव दत्त पांडेय की 90 साल की मां का रविवार की सुबह निधन हो गया था। अपरान्ह करीब दो बजे अंतिम संस्कार किया गया। मां की चिता को मुखाग्नि देने के बाद पांडेय और पूरे परिवार ने लोकतंत्र के प्रति फर्ज निभाकर ऐसी मिसाल दी जो युवा पीढ़ी के लिए मिसाल है।

भैरव दत्त पांडेय का परिवार शाम 4 बजे मतदान करने पहुंचा।चंपावत की निर्वाचन अधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने मां की मौत के बावजूद मतदान करने को लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था बताया। 369 मतदाता वाले मल्ली मांदली में कुल 266 लोगों ने वोट दिया है।
To Top