Uttarakhand News

सीमित ओवर के बाद मयंक मिश्रा ने खुद को किया साबित, तीन विकेट और फिफ्टी

हल्द्वानी: रणजी ट्रॉफी में टीम उत्तराखण्ड फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रही है। साल 2019 में खेले गए तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। फैंस को उम्मीद थी कि टीम के लिए साल 2020 की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। असम के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में चल रहे मुकाबले में टीम उत्तराखण्ड पहली पारी में मात्र 121 रनों पर ऑल आउट हो गई। असम ने उसे फॉलोओन दिया है और उत्तराखण्ड के बल्लेबाजद दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरे हैं। आर्या सेठी 9 रन बनाकर पवेलियन भी लौट गए हैं।

पहली पारी उत्तराखण्ड के लिए किसी बुरे सपने की तरह रही लेकिन रणजी ट्रॉफी सीजन 2019/20 का पहला मुकाबला खेल रहे बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की पारी खेली। पहला मैच खेल रहे खिलाड़ी द्वारा तरह का प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास दे सकता है वो भी तब जब अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हों। इससे पहले खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्हें बैंच में बैठना पड़ा था लेकिन मौका मिलते ही मयंक ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

To Top
Ad