Uttarakhand News

उत्तराखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम: कैंप के लिए इन 44 खिलाड़ियों को मिला स्थान


देहरादून: उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम की चयन प्रक्रिया अपने अंतिम दौर पर पहुंच गई है। ट्रायल के बाद 44 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं जिन्हें कैंप में जगह दी गई है। इसके बाद 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। इस लिस्ट में अक्षय चौहान, एकलव्य गुप्ता, आकाश सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह मेहरा, अखिल सिंह रावत, चेतन बिष्ट, रवि सिंह, स्पर्श जोशी, गौरव चौधरी, अमन नेगी, व्यास माकिन, कुनालवीर सिंह, प्रशांत चौहान, अखिलेश उनियाल, प्रतीक पांडे, अभिनव बिष्ट, कुशाग्र मलकानी, देवेश जोशी, गौरव नेगी, गौरव जोशी, सत्यम बालियान, कमल सिंह, इरफान अली, जनमेजय जोशी, देवेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, आर्यन धूलिया, अदनान अली, रविंद्र सिंह, आशीष कुमार, श्रेय सिंह, गौरव पांडे, जगदीश सिंह कोश्यारी, मो. आसिम, सैयद कशन नदीम, मनोज कुमार, कन्हैया भट्ट, अंकित मनोरी, शक्ति सिंह यादव, अरमान सिंधु, अनमोल शाह, मोहित कुमार, आर्यन चौधरी और रोहन भंडारी शामिल हैं।

बता दें कि चयन खिलाड़ियों के लिए तनुष क्रिकेट एकेडमी में 19 सितंबर से एक अक्टूबर तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद वीनू माकंड ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की जाएगी। तनुष क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को आयोजित हुए फाइनल ट्रायल में 62 खिलाड़ियों में से 44 खिलाड़ियों को टीम के लिए चयनित कर लिया है।  कैंप के लिए खिलाड़ियों को 18 सितंबर की सुबह नौ बजे से तनुष क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करना है।

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top