Uttarakhand News स्मैक के साथ-साथ हो रही है खुलेआम चरस की भी दुकानदारी By Haldwani Live News Desk Posted on 03/08/2019 Share Tweet Share Email Comments अल्मोड़ाः सल्ट police ने एक किलो 331 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।टीम ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी सीज कर दिया है। police ने दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने गोपनीय सूचना मिलने पर गुरुवापृर देर रात सल्ट थाने के पास मोटर साइकिल यूपी-21बीवाई-1941 में सवार 19 वर्षीय अरविंद कुमार और 36 वर्षीय राम सिंह की तलाशी ली तो उनके पास एक किलो 331 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ के बाद बताया कि वे चरस सराईखेत से खरीदकर अपने इस्तेमाल के लिए ले जा रहे थे। धारा 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी निवाड़खास थाना भगतपुर मुरादाबाद यूपी के रहने वाले हैं। संयुक्त टीम में उपनिरीक्षक सुनील धानिक, कांस्टेबल नवीन गिरि, भूपेंद्र कुमार, मनमोहन शामिल थे। पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया है। और पुसिल दोनों पर सख्त कारवाई कर रही है। Related Items:almora, arrested, motor cycle, ramsingh, salt, smack, task force, team, स्मैक Share Tweet Share Recommended for you अल्मोड़ा में ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही मिलेगा LPG सिलेंडर, एक मिस्ड कॉल से होगा पूरा काम दिल्ली निवासी ने जमीन पर कब्जा कर बनाया रिजॉर्ट, IAS दीपक रावत के सामने पहुंचा मामला हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें, क्वारब मार्ग रात को बंद रहेगा