Jobs

उत्तराखंड में पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 525 पदों पर निकली भर्ती

UKPCS recruitment 2024:- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। सरकारी नौकरी की तालश कर रहे युवाओं के लिए अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चर एवं असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है। 525 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे psc.uk.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024 तक रखी गई है। ( UKPCS polytechnic lecturer and assistant research officer recruitment)

आवेदन प्रक्रिया

Join-WhatsApp-Group

आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस के बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर फिर भर्ती से संबंधित लिंक पर जाना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। फिर ने डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अगले स्टेप में अभ्यर्थी सिग्नेचर व फोटोग्राफ अपलोड कर, निर्धारित शुल्क जमा कर, एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं।आवेदन शुल्क ( registration procedure to be followed by applicants)

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले पिछड़े वर्ग, एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 172.30 रुपये का भुगतान करना होगा । वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 82.30 रुपये जमा करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 22.30 रुपये फीस निर्धारित की गई है। और उत्तरखंड राज्य में संचालित स्वैच्छिक/ राजकीय गृहों में निवासरत अनाथ बच्चे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। (Registration fees for the applicants)

To Top