Viral

पृथ्वी की सतह से टकराया उल्का पिंड, देखें गायिका ने कैद की हैरतअंगेज वीडियो

सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक उल्का पिंड को पृथ्वी की सतह से टकराते हुए कैमरे में कैद किया गया है। वीडियो मात्र 7 सेकंड का है जिसे एक अमेरिकी गायिका अंबर कौफमैन ने शूट किया है। इस वीडियो में एक जलता उल्का पिंड आसमान में तेज गति से जाता हुआ दिख रहा है। अंबर कौफमैन फिलहाल अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत में रह रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया जिसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं।

गौरतलब है कि इस घटना को ‘मीटियोराइट शॉवर’ कहा जाता है। सूर्य के चक्कर लगाने वाले उल्का पिंड कभी-कभी पृथ्वी के वातावरण में घुस जाते हैं। जब वह पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते हैं तो इस टकराव से घर्षण पैदा होता है, जो इनको जला देता है। अक्सर इन्हें देखकर हम टूटा तारा भी समझते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यह उल्कापिंड बहुत छोटे होते हैं और इन से घबराने की कोई बात नहीं है। अक्सर यह धूल मिट्टी से बने हुए होते हैं या फिर किसी छोटे पत्थर नुमा चीज से।

To Top
Ad