Entertainment

विश्ववास नहीं होगा लेकिन सच है,Sunny Leone ने बिहार परीक्षा में किया टॉप, प्राप्त किए 98.5 अंक !


पटना : बिहार में जूनियर सिविल इंजीनियर पदों के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) द्वारा आयोजित परीक्षा में टॉपर के नाम ने सनसनी फैला दी है। इस परीक्षा में टॉप सनी लियोन ने मारा है। नौकरी की योग्यता परीक्षा में अत्यक्षित अंकों के साथ डिग्री में प्राप्त अंकों को मिलाकर कुल 98.5 अंकों के साथ सनी लियोन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

रिजल्ट आने के बाद अब वह जल्द ही जूनियर सिविल इंजीनियर की जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। इससे संबंधित अधिकारिक ब्यौरा जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर क्लिक करने के लिए भी कहा गया है। लेकिन टॉप करने वाली सनी लियोन का एक्ट्रेस नहीं है। वह बल्कि यह बिहार की मध्यम वर्ग की एक महिला हैं।स्कोर कार्ड के मुताबिक सनी लियोनी को 25 प्वाइंट एक्सपीरियंस के मिले हैं जबकि 73.0 एजुकेशन प्वाइंट मिले हैं। इसके साथ ही सनी लियोनी की एप्लीकेशन आईडी है JEC/0031211 और उनके पिता का नाम लियोना लियोनी लिखा है। वहीं परीक्षा की टॉपर सनी लियोनी की उम्र 27 साल है।

Join-WhatsApp-Group

सनी लियोन से मिलते-जुलते नाम के कारण यह गड़बड़ी सामने आई है। सोशल मीडिया पर यह फोटो सामने आने के बाद वायरल हो गया है। यूजर्स पीएचईडी की आधिकारिक वेबसाइट में मेरिट सूची में सनी लियोन से संबंधित जानकारी का स्क्रीन शॉट लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

पब्लिक हेल्थ इंजनीयरिंग डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि ये किसी के द्वारा की गई शरारत है। ये लिस्ट उस डाटा के मुताबिक अपलोड की गई है जो हमे कैंडिडेट्स से मिलता है। ये वही डेटा हैं जो कैंडिडेट खुद परीक्षा के लिए भर्ते हैं। ऐसे में हमारे डिपार्टमेंट की ओर से कोई भी छेड़छाड़ या खुद से डाटा नहीं जोड़ा गया है। इसके साथ ही सिलेक्टिड कैंडिडेट्स को अपने नाम के साथ डिटेल्स पेश करनी होगी। तब इसका खुलासा हो जाएगा।

To Top