Sports News

विराट और धोनी ने BCCI से मांगी अधिक सैलेरी


नई दिल्ली: भारतीय टीम दो स्टार खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के सामने सैलरी बढ़ाने की मांग की है। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रवि शास्त्री जल्द ही सीओए के अध्यक्ष विनोद राय के साथ वेतन वृद्धि पर चर्चा कर सकते हैं। सीओए का गठन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बीसीसीआई का काम देखने के लिए किया गया है।इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन को दो गुना कर दिया गया था, लेकिन यह हाल ही में स्टार इंडिया के साथ बड़ा अनुबंध होने के बाद यह अपने वेतन में और वृद्धि चाहते हैं।

दिल्ली के कैंट इलाके में बंद केंटर में सोए 6 लोगों की दम घुटने से मौत, मृतक उत्तराखण्ड के निवासी

बीसीसीआई को स्टार इंडिया से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रसारण करने के लिए 2.5 अरब डालर मिलेंगे।दोनों के बीच यह करार 2018 से 2022 तक का हुआ है। हालांकि खिलाड़ियों का करार इस साल के सितंबर में पहले ही खत्म हो चुका है और बोर्ड को अभी भी नए करार करना है।

Join-WhatsApp-Group

ट्रक की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौत,शादी में जा रहा था परिवार

वेतन वृद्धि के अलावा यह तीनों राय के साथ टीम के व्यस्त कार्यक्रम लो लेकर भी चर्चा करेंगे। यह चर्चा भारत और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले हो सकती है।कोहली ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत की थी। भारत को श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है और इसके खत्म होने के चार दिन बाद 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रावना होना है।

रामनगर: दिन दहाड़े महिला से बदमाशों ने लूटे जेवर, हैरत में पुलिस

 

राय ने हाली ही कोहली का समर्थन किया था और कहा था कि उनकी इस बात पर बैठक में चर्चा की जाएगी। कोहली को हालांकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दे दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।

Video: डीएम रावत की लताड़ के आगे फुस हुई मेडिकल स्टोर एसोसिएशन की हड़ताड़ की धमकी

To Top