Uttarakhand News

Video: डीएम रावत की लताड़ के आगे फुस हुई मेडिकल स्टोर एसोसिएशन की हड़ताड़ की धमकी

हरिद्वार:  मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट संचालक का ना होना एक जुर्म है लेकिन हरिद्वार में इस तरह का कार्य जोरों से चल रहा था। जब डीएम दीपक रावत का अपना शिकंजा कसा तो बड़े-बड़े खुलासे सामने आए।इसी क्रम में जब डीएम मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो पता लगा कि मेडिकल स्टोर का मालिक दुबई से उसे चला रहा है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर्स का दवा बेचने का रिकॉर्ड ना होने ने भी डीएम दीपक रावत को एक्शन लेने में मजबूर किया।

इवांका ट्रम्प का भारत दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Join-WhatsApp-Group

डीएम के सख्त रवैये के कारण मेडिकल स्टोर एसोसिएशन द्वारा जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स को बंद करने की घोषणा और अनिश्चितकालीन हड़ताल के फैसला तो किया लेकिन जब डीएम साहब ने उन्हें आइना दिखाया तो वो चुप हो गए। डीएम दीपक रावत से मुलाकात की तो उन्हें जिलाधिकारी के सख्त तेवरों का सामना करना पड़ा। इस दौरान डीएम रावत ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने साफ कहा कि मेडिकल स्टोर लोगों के जीवन के साथ जुड़ा है और अगर इसके साख खिलवाड़ होगा तो कार्रवाई का डंडा जरूर चलेगा।

इवांका ट्रम्प का भारत दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि  दवाइयों के सेल पर्चेज को भी मेंटेन रखना है, यदि कहीं भी कोई अनियमितता पाई गई और भविष्य में कोई हड़ताल की बात की गई तो मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ आइपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीएम रावत ने साफ कहा कि मैं छोटो पर नहीं बड़ो पर वार करता हूं। LBW नहीं डाइरेक्ट बोल्ड करता हूं।

इवांका ट्रम्प का भारत दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि मेडिकल स्टोर्स का संचालन फार्मासिस्ट की डिग्री होने पर ही किया जा सकता है। लेकिन शहर में कई ऐसे मेडिकल स्टोर हैं, जहां फार्मासिस्ट केमिस्ट शॉप से गायब रहकर दूसरी जगह काम कर रहे हैं और दुकान खोल के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए

Pages: 1 2

To Top