देहरादून: खेल के मैदान पर पांच साल तक कदम ना रखने से लेकर टेस्ट डेब्यू में महान पारी खेलना, वाकई स्नेह राणा को खुद भी ऐसा लग रहा होगा कि वह एक सपने को जी रही हैं। लेकिन भारतीयों के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास बनते देखना, रौंगटे खड़े कर देने वाला है। स्नेह राणा की पारी से खुद वीरेंद्र सहवाग खुश हुए हैं। सहवाग ने इस पारी को महानतम पारी बताया है।
देहरादून की स्नेह राणा ने जो कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर किया है, उसकी तारीफ के पुल पूरी दुनिया बांध रही है। लिहाजा स्नेह के पहली पारी में चार विकेट, फिर फॉलो ऑन मिलने के बाद 80 रनों की नाबाद पारी ने भारत को मैच हारने से बचा लिया। इसी के साथ इंग्लैंड का भारत को अपनी धरती पर पहले टेस्ट हराने का सपना भी चकनाचूर हो गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 21 जून से खुलेंगे कॉलेज, फ़िलहाल ऑनलाइन कक्षाएँ होंगी
यह भी पढ़ें: डेब्यू में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया को हार से बचाया
स्नेह राणा ने पांच साल बाद क्रिकेट में वापसी की है। ऐसा देख कर लगता नहीं कि वे पांच साल क्रिकेट से दूर थीं। जब फ़ॉलो ऑन में भारत की पारी लड़खड़ाने लगी थी तो उन्होंने तानिया भाटिया के साथ नौंवें विकेट के लिए 104 नाबाद रन जोड़े। इस पारी पर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर स्नेह राणा की तारीफ की। साथ ही लिखा कि ये आजतक की सबसे महान पारियों में से एक है।
Sneh Rana ,take a bow.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 19, 2021
Could be one of the great match-saving innings #INDWvsENGW
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वैक्सीन लगाई कोविशील्ड और प्रमाण पत्र कोवाक्सीन का मिला
बता दें कि ब्रिस्टल में खेला जा रहा इकलौता मैच तब भारत के हाथ से फिसलने लगा जब भारत को दूसरी पारी में ऑल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने फॉलो ऑन खिला दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जिसमें स्नेह राणा ने चार और दीप्ती शर्मा ने तीन विकेट झटके थे।
भारत की पहली पारी 231 रनों पर सिमटी मगर शफाली वर्मा की 96 रनों की और स्मृति मंधाना की 78 रनों की पारी बेहतरीन रही। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में शफाली ने एक बार फिर 63 रनों की पारी खेली। दीप्ती ने 54 रन बनाए और स्नेह व तानिया ने क्रमानुसार 80 नाबाद व 44 नाबाद रन बनाए। इस तरह से भारत ने ऐसा मैच बचा लिया जिसकी उम्मीद सब छोड़ चुके थे। स्नेह के रिकॉर्ड्स के अलावा शफाली वर्मा भारत के लिए पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने सी कौल के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:दिल्ली-रामनगर कॉर्बेट ईको ट्रेन को रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी
यह भी पढ़ें: पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन, इंग्लैंड में WTC खेल रही टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि