Nainital-Haldwani News

मौसम ने करवट ली तो नैनीताल से भी ठंडा हो गया हल्द्वानी

मौसम ने करवट ली तो नैनीताल से भी ठंडा हो गया हल्द्वानी

हल्द्वानी: शहर में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था। ऐसी गर्मी कि राहत की सांस तो दूर, पंखों के नीचे बैठने में भी पसीना नही सूख रहा था। लिहाजा गुरुवार से मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल हल्द्वानी ने ठंड के मामले में नैनीताल को भी पीछे छोड़ दिया। बहरहाल मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है।

बुधवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा मगर अगले ही दिन गुरुवार को हल्द्वानी ने नैनीताल के तापमान को पीछे छोड़ दिया। मतलब 24 घंटे में हल्द्वानी नैनीताल से ज्यादा ठंडा हो गया। जी हां, यहां अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बृहस्पतिवार सुबह रिमझिम बारिश और हवाएं चलने से हल्द्वानी में मौसम खुशगवार रहा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल में गजब हो गया,राशन की भीड़ समझकर महिला शराब की लाइन में लगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने साथियों को बांटे कोरोना सुरक्षा कवच

सुबह 4 बजे के बाद सात बजे बारिश हुई और उसके बाद बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर करीब तीन बजे हल्की धूप खिली लेकिन फिर बादलों ने अपना वर्चस्व कायम कर लिया। अधिकतम तापमान छह डिग्री नीचे 30.5 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बारिश और हवा के कारण तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है।

अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन कहीं भारी बारिश तो कहीं तेज हवाएं गर्मी से राहत देगी। 12 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर में भारी बारिश के आसार के साथ 11 और 13 जून को पर्वतीय और मैदानी जिलों में तेज बारिश होगी। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी। 12 जून को पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: लंबे वक्त बाद खुली शराब की दुकानें, नैनीताल जिले में पहले दिन हुई एक करोड़ की कमाई

यह भी पढ़ें: बड़ी लापरवाही: बात करते करते युवक को पांच मिनट में वैक्सीन की दो डोज लगा दीं,जानें मामला

नैनीताल का अधिकतम तापमान (तीन से दस जून तक)

तीन जून-24

चार जून-25

पांच जून-24

छह जून-24

सात जून-26

आठ जून-25

नौ जून-26

दस जून-23

नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रेल यात्रियों को सहूलियत, अब ट्रेन पकड़ने के लिए जरूरी नहीं जल्दी स्टेशन पहुंचना

यह भी पढ़ें: नैनीताल समेत इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट, भारी बारिश के साथ तूफान के भी आसार

To Top