Nainital-Haldwani News

अच्छी खबर: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यात्री उठा पाएंगे WiFi के मज़े

अच्छी खबर: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यात्री उठा पाएंगे WiFi के मज़े

हल्द्वानी: रेलवे स्टेशनों को यात्रियों के लिए अधिक सुगम बनाने के लिए विभाग द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अब इस लिस्ट में वाईफाई भी जुड़ गया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के 80 स्टेशनों में अब वाईफाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। बता दें कि इन स्टेशनों में काठगोदाम रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। जिससे रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा।

गौरतलब है कि रेल यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते समय कभी कभार देरी हो जाती है। इस समय को यात्रियों के लिए बेहतर बनाने के उद्देश्य से वाईफाई सेवा शुरू की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे अपने 295 प्रमुख रेलवे स्टेशनों में वाईफाई सुविधा मुहैया करा रहा है। इसमें वाराणसी मंडल के 123, लखनऊ के 92 और इज्जतनगर मंडल के 80 प्रमुख स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा दी जा रही है।

कुमाऊं के लिए अच्छी बात ये है कि काठगोदाम, लालकुआं, रुद्रपुर में यह सुविधा मिल रही है। हालांकि प्रमुख स्टेशनों में शुमार काशीपुर जंक्शन में लगने के बाद खराब हुई सेवा दोबारा बहाल नहीं हो सकी। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इसे भी जल्द ही दुरस्त करा लिया जाएगा। वैसे भी काठगोदाम स्टेशन को नंबर वन ही माना जाता है, अब और भी यहां आने वाले यात्रियों को आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

कैसे मिलेगी वाईफाई सुविधा

  1. स्टेशन पर पहुंचकर सबसे पहले वाईफाई ऑन कर मोबाइल नंबर भरना होता है।
  2. इसके बाद एक ओटीपी आता है।
  3. ओटीपी डालने के तुरंत बाद वाईफाई के दो विकल्प आते हैं।
  4. पहले विकल्प चुनने से आधे घंटे निशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलती है।
  5. दूसरे विकल्प में हाई स्पीड वाईफाई कनेक्शन मिलता है।

हाई स्पीड वाईफाई का चार्ज

पांच दिन दो जीबी – 35 रुपए

एक दिन पांच जीबी – 11 रुपए

दस दिन बीस जीबी – 47 रुपए

एक दिन दस जीबी – 177 रुपए

पांच दिन दस जीबी – 23 रुपए

दस दिन 30 जीबी – 59 रुपए

तीस दिन 60 जीबी 88 रुपए

To Top
Ad