World News

जन्म के बाद आखिर क्यों आया बच्ची को डॉक्टर पर गुस्सा?Memes की हुई बरसात

Ad

नई दिल्लीः एक बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इंटरनेट से जुड़े लोग इस फोटो के दीवाने हो गए हैं। बता दें कि यह फोटो ब्राजील के रियो डी जेनेरियो की है। जहां एक बच्ची ने जैसे ही जन्म लिया तो उसने गुस्से में डॉक्टर को देखा। इस फोटो के वायरल होेते ही लोगों ने इसमे कई मीम्स बनाना भी शुरू कर दिया है।

बता दें कि जन्म के बाद जब डॉक्टर्स ने गर्भनाल काटने से पहले बच्चे को रुलाने की कोशिश की तो उसने गुस्से से डॉक्टर्स की तरफ देखा। यह देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। तस्वीर को फोटोग्राफर रॉड्रिगो कुंट्समन ने क्लिक की थी। सोशल मीडिया में इस फोटो के अपलोड होते ही कुछ ही समय में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए। फोटो को जब माता-पिता ने देखा तो वो भी अपनी हंसी नही रोक पाए।

बच्ची का जन्म निर्धारित समय से 7 दिन पहले सिजेरियन डिलिवरी से हुआ। फोटोग्राफर ने बताया कि रिएक्शन देने के बाद जब डॉक्टर ने गर्भनाल काटी तो वो रोने लगी थी। बच्ची का नाम इसाबेल परेरा डी जिसस रखा गया है। उसका जन्म 20 फरवरी को होना था। 

ps-hindi.boldsky.com

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top