World News

इस शख्स ने 7 साल पहले की थी कोरोना की भविष्यवाणी, रिट्विट ने दुनिया को चौकाया


नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया आतंक मचाया हुआ है। पूरा विश्व कोरोना को हराने में जुटा हुआ है। कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है। विश्वभर में कुल 1,69,316 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित है और 6500 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा चौकाने वाले मामले इटली से सामने आए हैं। इटली में केवल रविवार को 368 लोगों की मौत हो गई। कोरोना को लेकर तरह- तरह की बातें तो रही है।

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट करीब 7 साल पहले डाला गया था, जिसमें लिखा था कि कोरोना वायरस आ रहा है। यह पोस्ट ट्विटर पर डाला गया मारको नाम के शख्स द्वारा डाला गया था। उसने 3 जून 2013 के ट्वीट में लिखा था- कोरोना वायरस…आ रहा है।  इस ट्वीट को लोगों ने तब नजरअंदाज कर दिया था और आज इसने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। लोग हैरान इस बात से भी है कि कैसे 7 साल पहले इस तरह का ट्विट किया गया। ट्विट फर्जी हो सकता है इस बारे पर भी चर्चा जरूर हुई लेकिन ट्विटर एडिट करने का विकल्प नहीं देता है, जिससे साफ है कि यह असली पोस्ट है जो 7 साल पहले किया गया था।

यह ट्वीट इंटरनेट पर फिर से उभरकर आया है, नेट यूजर्स सात साल पहले इस वायरस के आने की सही भविष्यवाणी करने वाले पोस्ट पर आश्चर्य जाहिर कर रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 57,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

एक यूजर ने कमेंट किया- हर कोई कमेंट में मजाक कर रहा है, जब मैं सचमुच सोच रहा हूं कि कोई 7 साल पहले कैसे ट्वीट करेगा। इससे पहले साल 1981 में डीन कोन्टोज के लिखे एक थ्रिलर उपन्यास, ‘द आइज ऑफ डार्कनेस’ में वुहान-400 नामक एक वायरस का उल्लेख किया गया था। उपन्यास में कहा गया था कि वायरस को एक प्रयोगशाला में एक हथियार के रूप में बनाया गया था। उपन्यास में जिक्र किया गया था कि चीन की एक मिलिट्री लैब में जैविक हथियारों के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एक वायरस बनाया गया है। प्रयोगशाला वुहान में स्थित है, इसलिए इसे वुहान-400 नाम दिया गया।

To Top