Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड, पिछले दिन हुआ था दोस्त से फोन पर विवाद


हल्द्वानी: यह प्रकृति का नियम है, कि इस धरती पर आए हरेक इंसान को यहां से विदा होना है। मगर विदा होने का तरीका अगर खुदकुशी हो तो दुख लगता है। शहर के वैष्णवी विहार जयदेवपुर इलाके से एक युवती के फांसी लगाने की खबर से उसके परिजन और मित्रगण शोक में चले गए हैं।

बताया जा रहा है कि युवती जब कहने के बाद भी बहुत देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो घरवालों ने कमरे की कुंडी तोड़ दी। जिसके बाद उसे फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। मुखानी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि फांसी के कारण हुई इस मौत के पीछे एक मामूली विवाद है, जो कि एक दिन पहले युवती का उसके दोस्त के साथ हुआ रहा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा से रामनगर आ रही बस में तस्करी, पुलिस को दो युवतियों के पास मिला 12 किलो गांजा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट टीम को झटका, तेज गेंदबाज दीपक धपोला चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर

दरअसल 24 साल की मनीषा गुसाईं नैनीताल रोड के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। पिता बालम सिंह गुसाईं ने यह जानकारी दी। शनिवार की सुबह वन विभाग में कार्यरत उसकी मां निधि गुसाई ड्यूटी करने के लिए चली गई। घरवालों ने बताया की तकरीबन 11 बजे मनीषा का कमरा उसने अंदर से लॉक कर लिया था। घर के बाकी सदस्य तब दूसरे कमरे में थे। जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद कमरे से गिरने जैसे एक आवाज़ भी आई। जिस पर बहन लतिका ने कई बार आवाज़ लगाई, मगर अंदर से जवाब नहीं मिला।

इसके बाद दरवाज़ा खोलने की कोशिशें हुई और दरवाज़ा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया गया। जब दरवाज़े की कुंडी तोड़ अंदर देखा गया तो मंज़र दिल दहलाने वाला था। वहां मनीषा साड़ी के फंदे को गले से लगा कर पंखे पर झूल रही थी। नीचे एक कुर्सी खड़ी थी, जो गिर गई थी। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब बिना इंडिकेटर वाहन मोड़ा तो होगी कार्रवाई, ध्यान में रखें 42 नियम

यह भी पढ़ें: एसटीए की बैठक में फैसला,देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा

पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर इसमें किसी का दोष नहीं है। पुलिस ने कहा की मनीषा ने अपनी बहन को का बारे में खबर दे दी थी। परिजनों ने बताया कि मनीषा का एक दोस्त फॉरेस्ट कंपाउंड तिकोनिया में रहता है।

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले दोनों की फोन पर लड़ाई हुई थी। बता दें कि मनीषा के पिता की मौत होने पर मां को वन विभाग में नौकरी मिली थी। पुलिस प्राथमिक तौर पर दोस्त के विवाद को केंद्र में रखकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अमित हत्याकांड: पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

To Top