Bollywood

आखिर क्यों! “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो से अलग हुए टप्पू !

नई दिल्ली– छोटे पर्दे में पिछले 9 सालों से धूम मचा रहा “तारक मेहता का  उलटा चश्मा” के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। सीरियल के हीरो टप्पू का किरदार निभा रहे भाव्य गांधी ने शो छोड़ दिया है। भव्य के जाने के बाद नाटक में बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते है । साथ ही  सीरियल की  TRP में भी फर्क पड़ सकता है।  भाव्य ने  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आठ साल, आठ महीने तक काम किए। वो इस नाटक की ज़ान रहे।

Image result for tarak mehta ka ullta chasma tappu

एक इंटरव्यू में भाव्य ने सीरियल छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पहले एपिसोड से जुड़े थे। लेकिन अब उन्हें बढ़ा मंच हासिल करने के लिए बाहर निकलना होगा।  इसलिए उन्होंने एक गुजराती फिल्म भी साइन कर ली है। जिसके लिए उन्हें रात-दिन गुजरात में शूटिंग करनी पड़ती है। इसके साथ ही भाव्य की माने तो उनके शो छोड़ने की एक और वजह यह भी है कि पहले की तरह अब सीरियल में उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिल रहा था। उन्हें एक महीने में सिर्फ 3 से 4 दिन ही शूटिंग के लिए बुलाया जाता था। ये बात उन्हें  संतुष्टी नही दे रही थी। इसलिए उन्होंने शो छोड़कर फिल्म में काम करने का फैसला किया है। भाव्य कहते हैं कि  वो अब नए मौकों के लिए वक्त देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो जनवरी से शो से बाहर है। उन्होंने अपनी पूरी टीम का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि उनके बिना एक सफल स्थान प्राप्त करना काफी मुश्किल था। मेरे फैंस ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया। मैं चाहता हूं कि भविष्य में भी वह मेरे काम को सपॉर्ट करें।’

Join-WhatsApp-Group
To Top