मुंबई- बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई गायक तेजी से आगे बढ़ रहे है उनमें से एक है नेहा कक्कड़। नेहा ने अपनी गायकी से साथ अपने लूक्स से दूनिया में कई लोगों का दिल जीता है। इंडियन आइडल-2 की प्रतिभागी रही नेहा को ये मुकाम हासिल करने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। नेहा ने अपने एक लाइव हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने कड़ा परिश्रम करके ये मुकाम हासिल किया। नेहा के पिता समोसे की दुकान चलाते थे और उससे उनके घर का खर्चा ठीक से नही चल पाता था। आज लाखों लोगों के दिल में बसने वाली नेहा को अपनी पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने के लिए जागरणों में गाना गाना पड़ता था। इस काम में उनके भाई और बहन उनकी मदद करते थे। नेहा कुछ ऐसी बाते भी बताई जो आप सभी को हैरान कर सकती है।
नेहा ने बताया कि शो में कई ऐसे प्रतिभागी होते है जो अपने दमपर उस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहमत करते है और ये बात मुझे कई बार भावुक कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के हम भाई बहनों के पास पैसे नही होते थे तो हम लोग शाम को 7 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक गाते थे फिर चाहे गर्मी हो या फिर ठंड। ऐसे में जब मैं अपने जैसे किसी प्रतियोगी से मिलती हूं तो मेरी आंख भर आती है। उन्होंने बताया कि पापा समोसे बेचते थे जो स्कूल में बच्चे चिढ़ाते थे ऐऔर तभी मैने ठाना की मुझे कुछ करना है। नेहा ने कहा कि जिन्दगी एक परीक्षा तरह होती है और हमें उसमें पास होने के लिए निरंतर मेहनत करने की जरूरत होती है तभी हम अपने सपने सच करने के करीब पहुंचने के लायक बनते है।
न्यूज सोर्स- http://www.livehindustan.com