हल्द्वानी:घर, ऑफिस और कहीं बाहर होने पर अक्सर हम अपनी हेल्थ को नजर अंदाज कर देते हैं, जिससे कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी ऐसी ही एक समस्या है, जो हमारी लापरवाही से उत्पन्न होती है।यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन वह समस्या है, जो मूत्रमार्ग को संक्रमित कर तेजी से फैलती है। पुरूषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है, जिसे यूटीआई भी कहा जाता है। यदि इस समस्या वक्त रहते ठीक नहीं किया गया, तो यह ब्लेडर और किडनी तक को संक्रमित कर नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए अनदेखा किए बिना, समय रहते इसका इलाज कराना बेहद आवश्यक है।
क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
वैजाइना या मूत्रमार्ग के आसपास एवं अंदर के हिस्से में बैक्टीरिया पनपने से संक्रमण का फैलना ही यूरिनरी इंफेक्शन कहलाता है।
यूटीआई के कारण –
- संबंधित स्थान पर किसी प्रकार की चोट लगने पर
- सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने पर
- सेक्स के बाद सफाई न करना।
- पेशाब को देर तक रोके रहना ।
- माहवारी के दौरान साफ-सफाई न रखना
- साफ- सफाई न रखना ।
- कम मात्रा में पानी पीना
- इम्यूनिटी सिस्टम सही न रहने पर
- किडनी में स्टोन या डायबिटीज के कारण
हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से दूर व उसे छुटकारा पाने के लिए होम्योपेथी दवाई बताई। डॉक्टर एन.सी पाण्डे के अनुसार:
- ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें।
- केनथिरीस क्यू (Cantharis Q) 10 बूंदे दिन में 3 से लेकर 6 बार।
- बरबेरिस क्यू(Berberis Q) 3 से लेकर 6 बार।
- यूवा वर्सी क्यू ( UVA VRSI Q) 10 बूंदे दिन में 3 से लेकर 6 बार।
डॉक्टर एन.सी पांडे ने बताया कि अगर आपको परेशानी ज्यादा हो रही है तो केनथिरीस क्यू (Cantharis Q) और यूवा वर्सी क्यू ( UVA VRSI Q) को रिपिट कर सकते है।