News

बागेश्वर : वाहन पार्किग को मिली मंजूरी,56 लाख रुपये स्वीकृत

बागेश्वर। वाहन पार्किंग की समस्या से बागेश्वर की जनता काफी वक्त से परेशान है। गाड़ियों के खड़ी करने के लिए जगह ना होने के कारण रोड आतिक्रमण लगता है जिससे यातायात भी प्रभावित होता है। सरकारी कार्यालय में तो वाहन पार्किंग  ना होने से मुख्य रोड पार्किग नज़र आता है। इसी बीच जिला मुख्यालय में लम्बे समय से वाहन पार्किंग की समस्या सामने आ रही थी।इसी विषय में नगर पालिका की ओर से अब जल्द ही नुमाइश खेत के समीप वाहन पार्किंग बनाई जाएंगी। पार्किंग के निर्माण के लिए  56 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। वाहन पार्किंग का डिजाइन भी बन चुका है साथ ही निमार्ण के लिए पहली किस्त के तौर पर 13 लाख रुपए भी मिल गए है। वाहन पार्किंग नुमाइश खेत के समीप बच्चा पार्क के स्थान पर बनेगी।

कहते है ना हर काम के बीच रुकावत के बोल सामने आ ही जाता है वैसा ही कुछ पार्किग निमार्ण को लेकर हो रहा है।पार्किग स्थल का नदी के किनारा होने के कारण कुछ लोगों का विरोध भी सामने आ रहा है। पालिका अध्यक्ष गीता रावल के अनुसार नगर की भौगोलिक स्थिति ही कुछ ऐसी है कि पार्किंग के लिए चयनित स्थल पर ही ये निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी।इस पार्किंग निर्माण से वाहन पार्किंग को लेकर लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

To Top
Ad