नई दिल्ली– चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया । भारत की तरफ से आर अश्विन ने छह विकेट, तो रवींद्र जडेजा ने दो विकेट, वहीं जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया है। खेल के पांचवें दिन टीम इंडिया को पहली सफलता आर अश्विन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दिलाई, जब उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे जॉनी बेयरस्टॉ को 51 रन पर LBW आउट कर दिया। इसके बाद अश्विन ने क्रिकेस वॉक्स 0 को अपना चौथा शिकार बना लिया। इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमटी थी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए। इस आधार पर टीम इंडिया के पास 49 रनों की बढ़त हासिल है। खेल के चौथे दिन भारत की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। जडेजा ने कुक को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। अश्विन ने अपने करियर में 24वी बार 5 विकेट हासिल किए। वही शानदार दोहरा शतक बनाने में कप्तान विराच कोहली को मेन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

–
