National News

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, एक अप्रैल से नया नियम लागू होगा !


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 1 अप्रैल 2024 से 15 साल पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। इसके अलावा, ऐसी गाड़ियों को जब्त करने का अभियान भी तेज कर दिया गया है।

Ad

1 अप्रैल से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की कि 31 मार्च के बाद 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं होगी। इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार ने पेट्रोल पंपों पर विशेष उपकरण लगाने का भी काम शुरू कर दिया है, जिससे पुराने वाहनों की पहचान की जा सके। 80% पेट्रोल पंपों पर यह उपकरण पहले ही लग चुके हैं और बाकी पर 1 अप्रैल से पहले लगा दिए जाएंगे।

Join-WhatsApp-Group

दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी बाहर से आने वाली पुरानी गाड़ियां

दिल्ली सरकार ने न केवल राजधानी में चल रही 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों पर रोक लगाई है, बल्कि बाहर से आने वाली ऐसी गाड़ियों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो इन वाहनों की पहचान करेंगी और उन्हें दिल्ली से बाहर करेंगी।


सरकार का बड़ा लक्ष्य: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बदलाव

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बदलाव करने जा रही है। मंत्री सिरसा ने बताया कि दिसंबर 2025 तक दिल्ली में चल रही 90% सीएनजी बसों को हटा दिया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों को लाया जाएगा।


प्रदूषण कम करने की बड़ी पहल

दिल्ली सरकार का कहना है कि यदि राजधानी में प्रदूषण कम किया जाता है, तो बाकी राज्यों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। दिल्ली का अपना प्रदूषण स्तर 50% से ज्यादा है, जिसे कम करना जरूरी है। इस नए नियम से पुराने वाहनों से निकलने वाले धुएं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और दिल्ली की हवा को स्वच्छ बनाया जा सकेगा।


क्या करें पुराने वाहन मालिक?

1 अप्रैल के बाद यदि आपकी गाड़ी 15 साल से अधिक पुरानी है, तो उसे दिल्ली में चलाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे वाहन मालिक अपनी गाड़ी को स्क्रैप करा सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक वाहन में अपग्रेड कर सकते हैं। सरकार इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए योजनाओं पर काम कर रही है।


यह नया नियम दिल्ली में प्रदूषण कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इसे सख्ती से लागू करने के बाद राजधानी की हवा कितनी साफ हो पाती है।

To Top