हल्द्वानी: सुबह सुबह ट्रांसपोर्ट नगर में इंटरसिटी बस ने एक स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। गंभीर हालत में युवती ने अस्पताल ले जाते वक्त ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि युवती पीलिया के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी।
दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के देवलचौड़ खाम, मानपुर पश्चिम निवासी 28 वर्षीय, कुमारी बिंदु पुत्री नवीन चंद्र गुरुवार की सुबह डॉक्टर के पास जा रही थी। युवती सुबह सात बजे घर से निकली और रास्ते में एक अनहोनी से उसका सामना हो गया।
यह भी पढ़े: करीब दो महीने बाद हल्द्वानी से चली चंडीगढ़ और दिल्ली की बस
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला, 23 साल का युवक संक्रमित
रामपुर रोड पर स्थित कत्था फैक्ट्री के समीप कार शोरूम के सामने से एक इंटरसिटी बस का किनारा युवती की स्कूटी संख्या यूके04 एम 4123 को लगा। जिससे युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने बताया कि उसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बस चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि बस का नंबर पता किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। युवती की स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार, नैनीताल में बिजली गिरने की भी संभावना
यह भी पढ़े: फैसला:उत्तराखंड के स्कूलों में फिलहाल ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी लेकिन शिक्षकों को जाना होगा
यह भी पढ़े: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए चलेंगी रोडवेज बसें, मिल गई यूपी से अनुमति
यह भी पढ़े: हैप्पी बर्थडे माही, भारतीय क्रिकेट को ताकत देने के लिए धन्यवाद