Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार, नैनीताल में बिजली गिरने की भी संभावना

Alert: Heavy rainfall predicted in five districts including Nainital

देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला ज़रूर जारी है मगर मैदानी इलाकों के निवासी गर्मी व उमस से खासा परेशान हैं। अब संभावना जताई जा रही कि बुधवार की शाम को दून में बारिश हो सकती है। साथ ही अगले 24 घंटों में नैनीताल समेत चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भी बारिश की आशंका जताई गई है।

दरअसल मंगलवार को राजधानी में मौसम ने पल पल करवटी बदली। सुबह धूप खिली तो बाद में बादल भी छाए रहे। कुछ देर की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी मगर सड़कों पर पानी के जलजमाव से जाम लगने भी शुरू हो गए। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी भी हुई।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew,सैलानियों के लिए विशेष नियम लागू

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पूरी की जनता की अपील, अलग से बनाया स्वास्थ्य मंत्री,पूरी लिस्ट देखें

जाम इतना लगा कि पुलिसकर्मियों को मेहनत करनी पड़ी। साथ ही पहाड़ी में मौसम खराब होने के चलते दून-पंतनगर फ्लाइट भी रद्द कर दी गई। ऐसे में अब बुधवार शाम से भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ना कि सिर्फ राजधानी बल्कि नैनीताल समेत चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भी अगले 24 घंटों में बारिश दस्तक दे सकती है।

बारिश के साथ ही इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बुधवार को प्रदेश में बारिश होती है तो लिहाजा लोगों को उमस व गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। देखना ये होगा कि इस बार ये पुर्वानुमान कितना सही साबित होता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक,जबरन प्रवेश करने पर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा!

यह भी पढ़ें: बिना कोरोना रिपोर्ट व पंजीकरण के यात्री भरकर उत्तराखंड में आ गई निजी बस, विभाग ने सिखाया सबक

यह भी पढ़ें: घायल बच्चे के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिजवाया अपना हेलीकॉप्टर, AIIMS में भर्ती

यह भी पढ़ें: IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव

To Top
Ad