हल्द्वानी: दिल्ली से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी आ रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर के पास पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में चालाक, कंडक्टर और एक सवारी को गंभीर चोट आई है। बस में तीस यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की इन सात सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 12 करोड़ रुपये
खबर के अनुसार घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है। उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07पीए 4276 दिल्ली से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। हल्द्वानी बेलबाबा मंदिर के पास एक पेड़ से बस टकरा गई। बस टकराते ही बस के अंदर चीख पुकार मच गई। परिचालक साइट का एक हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त होने से परिचालक /चालक/और कुछ यात्रियों को चोट लगी है।
चालक मनोहर सिंह व परिचालक अम्बा दत्त जोशी व एक यात्री को ज्यादा चोट आई है। बस में सवार यात्रियों की माने तो चालक को नींद का झोंका आने से बस पेड़ से टकराने की बात कही है। 51 सीटर बस में चालक-परिचालक समेत 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। ठंड के चलते कोहरा बढ़ने लगा है और इसे से दुर्घटना का कारण भी माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने बस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए,हल्द्वानी में भर्ती
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड, पिछले दिन हुआ था दोस्त से फोन पर विवाद