Chamoli News

बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस


रुद्रप्रयाग: एक तरफ जहां पहाड़ लोगों की आत्मा को तृप्त करते हैं तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से यहां कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में बरसाती सीजन में संभाविक आपदाओं के मद्देनजर बदरीनाथ व गौरीकुंड राजमार्ग के डेंजर जोन प्वाइंट पर एंबुलेंस तैनात की जाएंगी।

दरअसल बारिश के दिनों में हाइवे बंद होने से लोगों को नुकसान होता है। दो साल पहले तो गौरीकुंड हाईवे, डोलिया मंदिर के पास बंद होने पर एक गर्भवती का प्रसव जंगल में ही कराना पड़ा था। इन समस्याओं को दूर करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने ऋषिकेश-बदरीनाथ व रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग सहित तिलवाड़ा-जखोली मोटर मार्ग पर एंबुलेंस तैनात करने का निर्णय लिया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े: करीब दो महीने बाद हल्द्वानी से चली चंडीगढ़ और दिल्ली की बस

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला, 23 साल का युवक संक्रमित

यहां रहेंगी एंबुलेंस

1. बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ से नरकोटा के बीच एंबुलेंस रहेगी : हाईवे अवरुद्ध होने की स्थिति में एंबुलेंस सुमाड़ी-घेंघडख़ाल-सौराखाल होते हुए बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचेगी।

2. गौरीकुंड हाईवे पर तिलवाड़ा के पास नौलापानी, बांसवाड़ा, काकड़ागाड़-कुंड व डोलियाखाट में एंबुलेंस तैनात रहेगी।

3. जखोली ब्लॉक के लिए तिलवाड़ा-मयाली-जखोली मोटर मार्ग पर तुनेटा में भी एंबुलेंस प्वाइंट बनाया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवान के मुताबिक का कहना है कि मानसून सीजन में हाइवे बंद होने की समस्या रहती है। जिससे लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए बरसात में हाईवे पर एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। बताया कि स्वास्थ्य विभाग व सीएमओ कार्यालय से भी सहमति मिल गई है। हाईवे के बंद होने पर कौन से संपर्क मार्ग का उपयोग होगा, इसका खाका भी तैयार किया गया है। 

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार, नैनीताल में बिजली गिरने की भी संभावना

यह भी पढ़े: फैसला:उत्तराखंड के स्कूलों में फिलहाल ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी लेकिन शिक्षकों को जाना होगा

यह भी पढ़े: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए चलेंगी रोडवेज बसें, मिल गई यूपी से अनुमति

यह भी पढ़े: हैप्पी बर्थडे माही, भारतीय क्रिकेट को ताकत देने के लिए धन्यवाद

To Top