Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के अंकित कांडपाल को मिली UPSC परीक्षा में कामयाबी, ईपीएफओ में मिलेगी नियुक्ति

Ankit Kandpal, UPSC success story:- राज्य उत्तराखंड से कई होनहार अपने मेहनत के दम पर केवल अपने परिवार का ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन करते हैं। ऐसे कई होनहार युवाओं की कहानी आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बन चुकी है। ऐसी ही एक कहानी है हल्द्वानी निवासी अंकित कांडपाल की। अपनी मेहनत के दम पर अंकित ने असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशनर के पद को हासिल किया है। बताते चलें कि हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशनर पद की 2023 की परीक्षा का परिणाम जारी किया। जारी करी गई परिणाम सूची में कुल 159 उम्मीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इस ही सूची में एक नाम हल्द्वानी स्थित भट्ट कॉलोनी निवासी अंकित काण्डपाल का भी था। अंकित ने देश भर में 30वीं रैंक हासिल कर केवल अपने जिले या शहर का होंगी बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। ( Ankit Kandpal UPSC EPFO, Assistant Provident fund commissioner)

अंकित कांडपाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज से की है। उसके पश्चात उन्होंने काठगोदाम स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी आगे की स्कूली शिक्षा पूर्ण की। इसके बाद अंकित ने साल 2012 में राजस्थान स्थित देश के अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थान बिट्स पिलानी से इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल की। इस ही दौरान वे दिल्ली स्थित एक कोचिंग संस्थान से जुड़े थे,जहां उन्होंने अपनी सफलता की कहानी लिखी। बताते चलें कि अंकित की माता श्रीमती माया काण्डपाल एक कुशल गृहिणी हैं, जबकि पिता श्री पी सी काण्डपाल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से सेवानिवृत अधिकारी हैं। उनकी बहन रितिका एक एमएनसी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं|

Join-WhatsApp-Group

अपनी मेहनत से सफलता की कहानी लिखने वाले अंकित को लेखन, कोडिंग, एवं कुकिंग में खास रूचि है। अंकित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनो एवं मित्रों के साथ विशेष रूप से अपने दिवंगत दादा स्वर्गीय श्री अम्बादत्त काण्डपाल, दादी स्वर्गीय श्रीमती हेमा काण्डपाल, नाना स्वर्गीय श्री के डी जोशी, एवं नानी स्वर्गीय श्रीमती नंदी जोशी के शाश्वत आशीर्वाद को दिया है। (Ankit Kandpal Haldwani success story in UPSC)

To Top