Uttarakhand News

कौन हैं अनुकृति गोसाईं… जिन्होंने मॉडलिंग के बाद उत्तराखंड की राजनीति में रखा है कदम

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हरक सिंह रावत खूब सुर्खियों में रहे। उनके साथ अनुकृति गोसाईं ( anukriti gusain in uttarakhand) का नाम भी खूब चर्चा में रहा। वह हरक सिंह रावत की बहू हैं और सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं।इससे पहले वह एक मॉडल थी। हरक सिंह रावत राजनीति में अपनी पुत्रबहू का करियर सवारना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने भाजपा का साथ भी छोड़ दिया।

खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरक सिंह अपने परिवार के लिए टिकट मांग रहे थे। हरक सिंह लैंसडाउन से अनुकृति ( anukriti gusain congress) को टिकट दिलाना चाहते हैं। हरक सिंह और अनुकृति अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और माना जा रहा है कि लैंसडाउन से अनुकृति को टिकट मिल जाए। कांग्रेस ने इस सीट पर फिलहाल अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। अनुकृति गुसांई ने अपनी पढ़ाई लैंसडाउन और देहरादून से की है।

अनुकृति गोसाईं ( anukriti gusain model) को मॉडलिंग में कामयाबी मिल चुकी है।वह मिस इंडिया दिल्ली रही थी। इसके अलावा मिस इंडिया प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रही थीं। साल 2013 में वे ब्राइड ऑफ द वर्ल्ड इंडिया का खिताब जीता। अनुकृति ( anukriti gusain politician) ने साल 2014 में मिस इंडिया पैसिफिक वर्ल्ड और साल 2017 में मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया । साल 2018 में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत के साथ अनुकृति की शादी हुई। तुषित शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में काम करते रहे हैं।

अनुकृति लैंसडाउन में कई वक्त से काम कर रही हैं। महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष हैं। वह हरक सिंह रावत का चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक कौशल को पहचानते हुए हरक सिंह रावत एक नई शुरुआत कराना चाहते हैं। वह कांग्रेस में अनुकृति के साथ ही लौटे हैं और माना जा रहा है कि इसके लिए टिकट एक शर्त हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि जिस सीट के लिए हरक सिंह रावत का दल बदल गया क्या वहां से अनुकृति को टिकट मिलता है या नहीं।

To Top